1. आप जिस प्रकार का लेख लिखना चाहते है आप को उसके बारे मे काफी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए
एक अच्छा सा विषय का चुनाव करे l क्यु की विषय दो तरह की होती है l
समान्य
महत्वपूर्ण
समान्य 1. समाचार 2. फीचर 3.सम्पादकीय 4. प्रोफाइल
जब आप पहली बार लेख लिख रहे है तो आप को समान्य विषयो का चुनाव करना चाहिए l क्यु की जब आप ऐसे विषयों जैसे महत्वपूर्ण विषय का चुनाव करते है जिसमें आपको कम जानकारी है तो आप अछि तरह से नहीं लिख सकते है और आप को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है l
लेख लिखते समय स्वयं से करे सबाल जैसे
1. आप लेख क्यु लिख रहे हैं
2. चुनाव किया गया लेख सही है कि नहीं
3. लेख लिखने का क्या उद्देश्य है
4. इस लेख से आप लोगों को क्या समझना चाहते हैं l
5.
2. जो भी लिखे उसे उसे अपने fillings और दिल से लिखे क्यु की आपकी filling आपके लेख में दिखनी चाहिए जिस से लोग उन फिलिंग को महसूस कर सके जिसे आप दिखाना चाहते हैं l
3. अगर आपको उसी विषय के बारे में लिखना है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो
आपको सबसे पहले रिसर्च टेक्निक का इस्तेमाल करना होगा मतलब कि आपको सबसे पहले Google या कोई भी surch इंजन का इस्तेमाल कर सकते हैं फिर उस पर आपना टॉपिक को surch करे जो भी रिज़ल्ट मिलेगा उसे नोट करे और उसे अपने खुद के knowledge के हिसाब से अपने भासा मे लिखें ये काफी फायदे मन्द होगा इसे जरूर आजमाये
आप जितना हो सके उसके बारे मे जानकारी हासिल करे इसके लिए book पढ़ सकते हैं न्यूज सुन सकते हैं, न्यूज पेपर पढ़ सकते हैं, मैग्जीन या लाइब्रेरि जा सकते है या फिर ऑनलाइन लेक्चर सुन सकते हैं l कहने का मतलब य़ह है l ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करे l
अगर आपका किसी के साथ compatition हो और आप अपना लेख को ज्यादा प्रभावित दिखाना चाहते हैं तो अपने तर्क (मुद्दे ) पर जोर दीजिए और उदाहरण का इस्तेमाल जायदा से ज्यादा करे जिस से लोगों को समझाने मे आसानी हो
जब आप resurch कर रहे हैं तो उस समय आप दूसरों का कॉपी नहीं करना है इससे बचे बस उसे अपने तरीके से modify करे l
कुछ जरूरी बाते
अपने लेख की लम्बाई और उसके शब्दों को गिने
लेखकों के नाम को याद रखे
अपने points को note करे और underline करे
व्याकरण की गलती ना करे
परिचय लिखना
इससे य़ह पता चलता है कि लेखक किस तरह से लिखा है और आगे पढ़ना चाहिए कि नहीं
परिचय की शुरुआत आप कहानियों से या फिर आंकड़ों से शुरुआत कर सकते हैं
दोस्तों आज मैं आपको एक अच्छा लेख कैसे लिखते है? उसके बारे मे बताने जा रहा हूं उससे पहले अगर आप स्कूल मे या कॉलेज मे है और आपसे लेख लिखने को कहा जाता है और आपको घबराहट होती है कि लेख कैसे लिखे हिन्दी और अंग्रेजी किसी भी भाषा मे तो मैं आपको कुछ आसान से टिप्स के बारे मे जानकारी दूँगा जिससे आप एक अछा सा लेख लिख सकते हैं तो चलिए सुरू करते है